NATIONAL : धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा, VPN का इस्तेमाल कर भेजा गया था मेल

0
85

मुंबई पुलिस ने एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ा दी है. बांद्रा स्थित जीशान सिद्दीकी के आवास पर 6 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

NCP नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, मुंबई पुलिस ने एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ा दी है, जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास पर छह अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं.

बांद्रा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया था, पुलिस ने बताया तीन दिन लगातार धमकी भरा ईमेल भेजा गया.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी को Y सुरक्षा दी गई लेकिन जीशान ने अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन से चार कांस्टेबलों के साथ दो अतिरिक्त अधिकारी अब 24 घंटे सुरक्षा के लिए उनके आवास पर दो शिफ्टों में तैनात किए गए हैं.धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 308 और 351 के तहत मामला दर्ज कर और धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया यह पहली बार है जब डी कंपनी की ओर से ईमेल के जरिए इस तरह की धमकी मिली है. यह एक शरारत हो सकती है, लेकिन हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और भेजने वाले का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने आगे बताया यह हमारी रेग्युलर सुरक्षा में आवश्यकता के आधार पर पुलिस बल सुरक्षा की जांच के लिए भेजते रहते हैं.

आपको बता दें कि जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या बांद्रा ईस्ट में उनके ऑफिस से महज कुछ ही दूरी पर कर दी गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग है. इसी जांच में यह भी बात सामने आई थी कि जीशान सिद्धीकी भी इनके निशाने पर था तब से इनकी सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here