UP : अनियंत्रित होकर बड़े नाले में जा गिरी स्कूल की वैन, 10 बच्चे घायल

0
93

ग्रेटर नोएडा के सलेमपुर गुर्जर और बागपुर गांव के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरी. वैन में सवार दो शिक्षकों समेत 10 स्कूली बच्चे घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश में बुधवार को ग्रेटर नोएडा के सलेमपुर गुर्जर और बागपुर गांव के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरी. वैन में सवार दो शिक्षकों समेत 10 स्कूली बच्चे घायल हो गए. राहगीरों और ग्रामीणों ने समय रहते शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन सुबह करीब 8 बजे आसपास के गांवों दलेलगढ़, दाऊदपुर, पीपलका और बागपुर से बच्चों को लेकर सलेमपुर स्थित एमबी पब्लिक स्कूल जा रही थी. जैसे ही वैन बागपुर और सलेमपुर के बीच स्थित तीन फीट गहरे पानी भरे नाले के पास पहुंची, वह संतुलन बिगड़ने के चलते नाले में जा गिरी. वैन गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वैन के शीशे तोड़े और एक-एक कर बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकाला. बाद में जेसीबी मशीन की मदद से वैन को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को तुरंत बिलासपुर स्थित अख्तर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here