सनी देओल की जाट का बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से धमाल जारी है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म अभी रुकने वाली नहीं हैं. यहां जाने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग की बल्कि शुरुआती दिनों में धाकड़ कमाई की जो शुरुआत की वो अभी तक बरकरार भी रखी. फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर आधा महीना पूरा हो चुका है.
10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट आज बॉक्स ऑफिस पर अपने 15वें दिन के लिए बिजनेस कर रही है. सनी पाजी का गुस्सैल एक्शन हीरो वाला अंदाज ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
11दिन में फिल्म ने टोटल 75.18 करोड़ रुपये कमाए थे. उसके बाद, 12वें 1.85, 13वें दिन 1.88 और चौदहवें दिन 1.3 करोड़ रुपये कमाए. वहीं आज यानी 15वें दिन से जुड़ा डेटा 6:15 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
जाट इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग (9.62 करोड़) लेने वाली फिल्म बनी. इससे आगे सिर्फ छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स रहीं.
फिल्म ने छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के अलावा, जाट से पहले रिलीज हुई 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया. इनमें इमरजेंसी, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, आजाद, लवयापा, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह और मेरे हस्बैंड की बीवी को मिलाकर कुल 10 फिल्में शामिल हैं.
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म ने सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2001 में आई गदर (76.88 करोड़ रुपये) दूसरे नंबर पर थी. पहले नंबर पर 525 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करके गदर 2 है.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सनी देओल ने जाट से पहले 60 फिल्में की हैं जिनमें से सिर्फ गदर 2 को छोड़कर फिल्म ने 59 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है. बता दें सनी पाजी ने 1983 में फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके अलावा, जाट ने एक और इतिहास बनाया है. वो ये कि फिल्म ने सनी पाजी के करियर में गदर 2 को छोड़कर बाकी सभी ब्लॉकबस्टर की लाइफाइटम कमाई को पीछे कर दिया है. इनमें डर (10.74 करोड़), 39.46 करोड़ रुपये कमाने वाली बॉर्डर और गदर (76.88 करोड़ रुपये) शामिल है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के ऊपर कमाकर सनी पाजी के करियर की दुनियाभर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. इसके लिए फिल्म ने यमला पगला दीवाना (88 करोड़) को पीछे किया है. अब फिल्म से आगे सिर्फ गदर 2 और गदर हैं.
यानी फिल्म ने 15 दिन में करीब 72 रिकॉर्ड बना दिए हैं. (59 टोटल फिल्म्स+1(ओपनिंग डे)+ 2025 की 10 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन + 1 (दुनियाभर में सबसे कमाई वाली फिल्म)+3 ब्लॉकबस्टर के रिकॉर्ड तोड़े+घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर अहम रोल में हैं. फिल्म का बजट 100 के आसपास है. मेकर्स ने साउथ के दो बड़े चेहरों जगपति बाबू और राम्या कृष्णन को भी फिल्म में जगह दी है.
बता दें कि फिल्म के साथ अक्षय कुमार की केसरी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है. इसके बावजूद जाट की ऐसी कमाई देखकर लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.


