UP: मॉडर्न लाइफस्टाइल जीती थी पत्नी, अवैध संबंध के शक में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने मार दी गोली

0
77

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने शक के चलते अपनी पत्नी को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी. पत्नी गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे नन्हे ने अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.यह घटना सुबह करीब 11 बजे कांट कस्बे में हुई. गोली महिला के पेट और हाथ में लगी है. गोली लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि निगार की शादी करीब 3 साल पहले नन्हे से हुई थी. निगार मॉडर्न लाइफस्टाइल जीती थी, जो उसके पति को पसंद नहीं था. वह पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था. इसी शक में उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घायल महिला के परिजन आरोपी पति के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में पकड़ लिया और उसकी बंदूक भी जब्त कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here