NATIONAL : पहलगाम आतंकी हमला: देशद्रोह के आरोप में AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

0
93

पाकिस्तान के बचाव में दलील देने पर देशद्रोह के आरोप में AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले को लेकर असम पुलिस ने एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है. उन्हें आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव करने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो पहलगाम में हुए भयावह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने का साहस करेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सभी यह स्पष्ट रूप से जान लें कि जो लोग भी निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बनाने या कमजोर करने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, वे भारत की आत्मा के खिलाफ खड़े हैं. और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here