NATIONAL : धमाके से दहला बीरभूम का इलाका… मकान की छत उड़ी, दीवार गिरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
66

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विस्फोट से सनसनी फैल गई. इस धमाके ने न केवल एक मकान की छत उड़ा दी और दीवार गिरा दी, बल्कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. विस्फोट के तुरंत बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया. इसी के साथ जेसीबी मंगवाकर मलबा हटाने की कोशिश की गई. पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक रहस्यमय विस्फोट ने इलाके में दहशत फैला दी. यहां ब्लास्ट से घर की छत उड़ गई और एक मिट्टी की दीवार भी ढह गई. विस्फोट की आवाज इतनी तेज़ थी कि आस-पास के गांवों में भी लोग सहम गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमाका किस कारण से हुआ. हालांकि, यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह मकान विस्फोटक सामग्री के भंडारण या निर्माण के लिए तो इस्तेमाल नहीं हो रहा था.

एजेंसी के अनुसार, यह धमाका सैंथिया थाना क्षेत्र के सिजा गांव में एक मकान में हुआ. पुलिस का कहना है कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विस्फोट के तुरंत बाद घर के मालिक ने खुद एक जेसीबी मशीन मंगवाकर मलबा हटवाने की कोशिश की, जिससे मामले में शक गहराता जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका सुबह के समय हुआ, जब लोग अपने कामकाज में लगे थे. अचानक तेज आवाज के साथ घर की छत उड़ गई और दीवार भरभराकर गिर पड़ी. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही मकान मालिक वहां से फरार हो गया.

एक सीनियर पुलिस अफसर का कहना है कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. मकान मालिक की भूमिका संदेहास्पद है और वह इस समय फरार है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश जारी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. क्षेत्र में पुलिस नजर रख रही है. आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल इस रहस्यमयी विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here