जौनपुर की रहने वाली महिला पर्यटक ने दावा किया है कि पहलगाम हमले से पहले 20 अप्रैल को स्केच में दिख रहे एक संदिग्ध ने उन्हें खच्चर की सवारी कराई थी. महिला पर्यटक के मुताबिक, बातचीत में उन्होंने हथियार, ब्रेक फेल और प्लान A-B का जिक्र किया. महिला पर्यटक ने धर्म संबंधी सवाल और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देने की बात कही है.

पहलगाम आतंकी हमले में जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली महिला पर्यटक का सनसनीखेज दावा सामने आया है. महिला का कहना है कि हमले से ठीक पहले 20 अप्रैल को वह जब बैसरन वैली घूमने गई थीं, तब आतंकी स्केच में दिख रहे एक संदिग्ध ने उन्हें खच्चर की सवारी कराई थी.
महिला पर्यटक का दावा है कि इन संदिग्धों ने उस दौरान उनसे कई अजीब सवाल किए, जिनमें धर्म, धार्मिक स्थलों की यात्रा और दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े प्रश्न शामिल थे. महिला पर्यटक ने अपने फोन में मौजूद एक फोटो और व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिनमें उनके दोस्त भी इन लोगों को पहचान रहे हैं. फोटो में एक व्यक्ति मेरून रंग की जैकेट और पजामा पहने हुए नजर आ रहा है.
महिला ने कहा कि यही शख्स उनसे पूछ रहा था कि क्या वे कभी अजमेर दरगाह या अमरनाथ यात्रा पर गई हैं. जब महिला ने बताया कि उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन तो कराया है लेकिन अभी तक गई नहीं हैं, तो संदिग्ध ने कहा आप रजिस्ट्रेशन मत कीजिए, आप बस तारीख बताइए, हमारा आदमी आपको लेने आ जाएगा. इस बातचीत के दौरान महिला पर्यटक ने जब उस व्यक्ति से फोन नंबर मांगा, तो उसने कहा कि उसका फोन बेकार है और बहुत आवाज करता है.
इसके तुरंत बाद उस व्यक्ति के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें महिला ने प्लान A और प्लान B जैसी कोडेड बातें सुनीं. कॉल में कहा गया ‘प्लान A ब्रेक फेल, प्लान B – 35 बंदूकें मैं भेजा हूं, घास में छुपी हैं.’ इसके बाद जब उसे लगा कि वे उसकी बातों को गौर से सुन रही हैं, तो उसने अपनी स्थानीय भाषा में बात करना शुरू कर दिया.
महिला पर्यटक ने कहा कि इसके बाद उस व्यक्ति ने उनसे पूछा कि उन्हें हिंदू धर्म ज्यादा पसंद है या इस्लाम. महिला पर्यटक ने जवाब दिया कि उन्हें दोनों धर्म पसंद हैं. फिर उस व्यक्ति ने उनसे पूछा कि उनके कितने हिंदू दोस्त हैं और कितने मुस्लिम दोस्त हैं. फिर उसने एकता से पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुरान पढ़ी है? महिला ने कहा कि मुझे उर्दू नहीं आती, इसलिए मैंने कुरान नहीं पढ़ी है. फिर उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि यह हिंदी में भी उपलब्ध है. इसके बाद महिला को वहां डर लगने लगा.
महिला पर्यटक का यह भी दावा है कि घटनास्थल पर उस दिन कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और 20 अप्रैल को ही हमला हो सकता था, लेकिन शायद किसी कारण से टल गया. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त इस घटना से डरे हुए हैं और खुलकर सामने नहीं आना चाहते, लेकिन व्हाट्सएप चैट में उन्होंने भी इन लोगों को पहचान लिया है.


