ENTERTAINMENT : पहलगाम में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी से एल्विश यादव का है खास रिश्ता, बोले – ’30 बार की थी कॉल फिर..’

0
86

यूट्यूबर एल्विश यादव ने खुलासा किया है कि वो पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी को जानते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में कई निर्दोष पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी थी. इनमें से एक नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी थी. जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे और पहलगाम में हनीमून मनाने पहुंचे थे. लेकिन इस हमले में शहीद हो गए. अब एल्विश यादव ने खुलासा किया है कि वो विनय वाइफ हिमांशी को जानते हैं और वो उनकी क्लासमेट थीं.

दरअसल एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में पहलगाम में हुए हमले पर बात की और कहा कि उन्होंने हिमांशी का वीडियो देखा, जिसमें वो वहां की कहानी बता रही थी, तब उन्हें उसका चेहरा जाना-पहचाना लगा. फिर उन्होंने वीडियो दोबारा देखा औऱ हिमांशी को पहचान लिया. शहीद विनय की पत्नी एल्विश के साथ कॉलेज में पढ़ती थी. दोनों अच्छे दोस्त भी थे.

एल्विश यादव ने आगे कहा कि, हमारी एक कॉमन फ्रेंड ने हिमांशी को 30 बार कॉल किया था फिर 31वीं बार में उसने फोन उठाया और फोन पर वो बुरी तरह से रो रही थी. हिमांशी ने फोन पर बताया कि जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं वो सब सच है. उनके पति विनय को गोली मार दी गई क्योंकि आतंकवादियों ने उसके हिंदू धर्म की पुष्टि कर ली थी.

बात करें एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वो कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं. शो में उनके साथ रूबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, अली गोनी समेत कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं. बता दें कि एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी भी जीती थी. शो में वो वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंचे थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here