NATIONAL : ‘मैं भारत की बहू हूं, प्लीज यहीं रहने दीजिए’, पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का मिला आदेश तो बोलीं सीमा हैदर

0
103

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश दिए हैं. ऐसे में पाकिस्तान से भारत भागकर आईं सीमा हैदर ने PM मोदी और मुख्यमंत्री से भारत में रहने देने की अपील की.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल मंगलवार के दिन हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत की सरकार में आक्रोश है. सभी पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश मिल चुके हैं. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इस फैसले के बाद अब सीमा हैदर का बयान सामने आया है.

सीमा हैदर ने सरकार के इस फैसले पर बयान देते हुए कहा कि, ‘मैं पाकिस्तान की बेटी पहले थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं.’ पाकिस्तान वापस भेजे जाने के डर से सीमा हैदर ने कहा कि, पहलगाम हमले के बाद से उन्हें डर है कि कहीं बाकी पाकिस्तानी नागरिकों की तरह उन्हें भी भारत से निकाल न दिया जाए. भारत ने सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को भी कह दिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ अपनाए गए इस फैसले के बाद सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं. ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में ही रहने दिया जाए.’

बता दें कि सीमा हैदर साल 2023 में तब खबरों में आई थी, जब उसने पाकिस्तान छोड़ अपने भारतीय प्रेमी सचिन से शादी कर ली थी. सीमा पहले से ही शादीशुदा थी, लेकिन अपने प्रेमी सचिन के लिए 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से घुस आई थी. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर का भारत में रहने का अपील वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here