ENTERTAINMENT : बिग बॉस-खतरों के खिलाड़ी का बदलेगा पता, कलर्स चैनल को छोड़ सोनी TV पर टेलीकास्ट होगा शो?

0
150

खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस अभी तक कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होते थे. अटकलें हैं अबसे ये दोनों शो आपको सोनी टीवी पर देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी की टीम की सोनी टीवी के साथ बातचीत चल रही है.

टीवी के दो बड़े रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी पर संकट मंडराया हुआ है. उनके अगले सीजन ऑनएयर होंगे? किस चैनल पर शो आएगा? क्या 1 साल के लिए दोनों शो पोस्टपोन होंगे?….सवाल कई हैं जिसके ऑफिशियल जवाब तो अभी तक नहीं मिले हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है.

खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस अभी तक कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होते थे. लेकिन जानकारी मिली है कि ये दोनों शो आपको सोनी टीवी पर देखने को मिल सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी की टीम की सोनी टीवी के साथ बातचीत चल रही है.

इन दोनों शोज को एंडमोल इंडिया प्रोड्यूस करता था. लेकिन एंडमोल और वायकॉम 18 के बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से बात बिगड़ गई. चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच मतभेदों के चलते बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी की टीम नए चैनल का रुख करने वाली है.

कलर्स से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. सूत्र का कहना है प्रोडक्शन हाउस और सोनी के बीच बातचीत जारी है, लेकिन अभी चीजें फाइनल नहीं हो सकी हैं. इस बीच मजेदार बात ये है कि बिग बॉस का पहला सीजन भी सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. इसके बाद के सभी सीजन कलर्स टीवी पर आए.

सलमान खान का शो बिग बॉस सबसे ज्यादा हाईप में रहने वाला शो है. बीते सीजन को करणवीर मेहरा ने जीता. फैंस को नए सीजन का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन उससे पहले प्रोडक्शन और चैनल के बीच पंगा हो गया. बिग बॉस 19 के लिए इस बार भी कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया था. गौरव खन्ना के पार्टिसिपेट करने के भी चांस बताए गए. हाल ही में उन्होंने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ जीता है. इन दिनों वो ट्रेंड में चल रहे हैं. फैंस उन्हें बिग बॉस में देखना चाहते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here