NATIONAL : ‘पाकिस्तान भैया, मेरा दोस्त…’, संदिग्ध चरमपंथी के साथ बंगाल के युवक की तस्वीर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

0
81

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर के रहने वाले के एक युवक पर नजर रखी जा रही है. उसने अपने “दोस्तों” के साथ तस्वीर शेयर की जिसपर “पाकिस्तान भैया” और “मेरे दोस्त” जैसे कैप्शन लिखे हुए हैं. युवक की पहचान राणा बिस्वास के रूप में हुई है, और उसके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से सनसनी फैल गई है.

पश्चिम बंगाल के राणा बिस्वास नाम के एक युवक की पाकिस्तानी मिलिशिया के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू की है. जांच में पाया गया कि वह तीन साल पहले कतर काम करने गया था और हाल ही में मुंबई में काम करने के लिए लौटा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

राणा बिस्वास नाम के इस युवक ने अपनी फेसबुक स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह कुछ लड़कों के साथ नजर आ रहा है जिनके पास AK47 जैसा राइफल नजर आ रहा है. युवक ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर किया है, उसमें उसने कैप्शन के रूप में “पाकिस्तान भैया” लिखा है, जिससे पुलिस को संदेह हुआ. प्रशासन की नजर में ये तस्वीरें आने के बाद उच्च अधिकारी एक्टिव हुए और मामले जांच शुरू कर दी.

युवक के खिलाफ शनिवार को कृष्णनगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि युवक की फेसबुक प्रोफाइल की गंभीरता से जांच की जा रही है और उसके माता-पिता से भी पूछताछ की गई है.पुलिस का कहना है कि राणा बिस्वास को प्रेम प्रसंग के चलते तीन साल पहले गांव से बाहर कर दिया गया था. वह कतर में काम के लिए गया था और हाल ही में मुंबई में एक रिश्तेदार के होटल में नौकरी कर कर रहा है.

पुलिस जांच के दायरे में अब तक ये बात सामने आई है कि युवक विदेश में इन लोगों से मिला था. पुलिस इस मामले को सभी एंगल से जांच रही है और जल्द ही सटीक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पहलगाम हमले को लेकर देशभर के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here