NATIONAL : 24 घंटे में बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-तूफान और बारिश के लिए रहें तैयार, IMD ने जारी कर दिया है अलर्ट

0
71

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्री मानसून गतिविधि दिख सकती है.

IMD Weather News: मौसम विभाग ने लोगों को राहत वाली खबर दी है. देश के लगभग सभी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बदलाव की शुरुआत राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से शुरू होगी और आगे बढ़ते हुए बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक जाएगी.

मौसम विभाग ने बताया कि प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो रही है. अगले दो दिनों में कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके वजह से तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता कुछ हद तक बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार 26 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ आगरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, महोबा, प्रयागराज और वाराणसी में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना है.

पूर्वी भारत में बिगड़ेगा मौसम
27 अप्रैल के बाद पूर्वी भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इन राज्यों में तेज आंधी के साथ-साथ प्री-मानसून होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 27 अप्रैल से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के मौसम में बदलाव आएगा. इन राज्यों के कई भागों में तेज बारिश के साथ गरज चमक और कहीं कहीं बर्फ के गोले गिरने के भी संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here