NATIONAL : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भीम सेना अध्यक्ष को दी गोली मारने की धमकी, पत्नी से बदतमीजी

0
89

भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से गोली मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गुरुग्राम निवासी भीम सेना अध्यक्ष सतपाल तंवर को गोली मारने की धमकी मिली है. सतपाल तंवर की ओर से शिकायत मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई. कॉल रिकार्डिंग के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने सतपाल तंवर की पत्नी से भी फोन पर बदतमीजी की है. शनिवार को थाना सेक्टर 37 के प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

गुरुग्राम के गांव खांडसा निवासी और भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर वह मुंबई में था. इसी दौरान उसके गुरुग्राम कार्यालय पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के किसी सदस्य ने फोन करके गोली मारने की धमकी दी. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया. तंवर के मुताबिक फोन उठाने पर उसकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया. सतपाल तंवर का कहना है कि उसे कई बार फोन आ चुका है और अपॉइंटमेंट लेकर गोली मारने की धमकी दी जा रही है. तंवर ने पुलिस से कहा कि उसको मारने की साजिश रची जा रही है. पहले भी अमेरिका से अनमोल बिश्नोई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here