BIHAR : बिहार में अब कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं… 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले ही भेजे गए वापस

0
95

बिहार सरकार ने कहा है कि हाल के दिनों में राज्य में आए सभी पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल की समय सीमा से पहले ही वापस चले गए हैं. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं बचा है.

बिहार सरकार ने कहा है कि हाल के दिनों में राज्य में आए सभी पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल की समय सीमा से पहले ही वापस चले गए हैं. एक एजेंसी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों में विजिट वीजा और टूरिस्ट वीजा पर आए कुल 19 पाकिस्तानी नागरिक 25 अप्रैल या उससे पहले राज्य से चले गए. यह विवरण उन पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित है, जो जनवरी 2025 के बाद राज्य में आए थे.

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं बचा है. टूरिस्ट वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है. राज्य में अब केवल वे पाकिस्तानी नागरिक ही रह रहे हैं, जो मेडिकल वीजा और लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) पर हैं. मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध हैं.

बिहार सरकार ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक केंद्र द्वारा निर्धारित समयसीमा से आगे भारत में न रहे. आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है.पहलगाम में एक टूरिस्ट प्लेस पर भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर गोलीबारी कर दी थी. जिससे 28 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. इस हमले के बाद से भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here