ENTERTAINMENT : ऑनस्क्रीन सास और जमाई के रोमांस में अड़ंगा! Shivangi Joshi और Harshad Chopda का शो बड़े अच्छे लगते हैं हुआ पोस्टपोन?

0
67

बड़े अच्छे लगते हैं फिर से चर्चा में बना हुआ है. शो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा रोमांस करते दिखेंगे. अब शो को लेकर नया अपडेट है. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आने वाले हैं. इस शो में दोनों पति और पत्नी के रोल में हैं. दोनों को पर्दे पर रोमांस करते हुए देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया गया. हालांकि, अब खबरें हैं कि शो में देरी हो सकती है.

फैंस शो के दूसरे प्रोमो को लेकर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शो का प्रोमो लेट हो रहा है. पहले कहा जा रहा था कि शो IPL 2025 के बाद शुरू होगा. मेकर्स शो को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. शो के 19 मई या फिर 26 मई को रिलीज होने की खबरें थीं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि शो अब देर से स्क्रीन पर दस्तक देगा. शो की शूटिंग चल रही है.

सोर्स के हवाले से लिखा, ‘शो इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्लैश की वजह से पोस्टपोन हो गया है. जब स्टार स्टड क्रिकेट लीग खत्म हो जाएगी तो ये रोमांटिक ड्रामा शुरू होगा.’ हालांकि, शो के ऑन एयर होने को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

बता दें कि हर्षद चोपड़ा शो में ऋषभ और शिवांगी शो में भाग्यश्री के रोल में नजर आएंगी. पहले शो का टाइटल बहारें होने वाला था. लेकिन बाद में बदलकर शो का नाम बड़े अच्छे लगते हैं कर दिया गया.

शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा को ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. शो में दोनों सास और जमाई के रोल में थे. हालांकि, दोनों ने साथ में काम नहीं किया. जब शो में हर्षद की एंट्री हुई थी तब तक शिवांगी शो छोड़ चुकी थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here