RANCHI : पहले घर में घुसकर की लूटपाट, फिर जंगल ले जाकर पति के सामने महिला के साथ किया रेप

0
78

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर खेलारी DSP रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. घटना के महज कुछ घंटे में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो क्षेत्र में शाम 23 अप्रैल को 2 अपराधियों ने एक घर में घुसकर दंपत्ति से बंदूक की नोंक पर लूटपाट की. उनके पास से मोबाइल, नकदी रुपये और जेवरात लूट लिए गए. इतना ही नहीं, दोनों को हथियार का भय दिखाकर बाइक से जंगल की ओर ले गए और पति के सामने ही महिला के साथ रेप किया. लोक लाज के भय से दंपत्ति ने इस घटना की जानकारी थाने में तुरंत नहीं दी.

अपराधियों ने जो मोबाइल लूटा था, उसी के जरिए दंपत्ति से लगातार पैसे की डिमांड की जाने लगी. डर की वजह से उन्होंने एक बार अपराधियों को 5000 रुपए भी दिए लेकिन बदमाशों ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद दंपत्ति ने चान्हो थाने में 26 अप्रैल को मामला दर्ज कराया और फिर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर खेलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. महज कुछ घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें दो सगे भाई राजेश उरांव और राजेंद्र उरांव शामिल है. जबकि एक आरोपी नाबालिग है. जिसे निरुद्ध किया गया है.

पुलिस ने लूटपाट का सामान बरामद कर लिया है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया, ”लूट में मोबाइल, नकद रुपये, चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से इस घटना में इस्तेमाल किए गए एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here