SPORTS : ‘पंजाब किंग्स IPL हार जाएगी’, ऐसा कहने वाले को प्रीति जिंटा ने लगाई फटकार

0
2587

प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रीति सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा कि प्रीति भड़क गई हैं.

प्रीति जिंटा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वो आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. पंजाब किंग्स के हर मैच में प्रीति जिंटा अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आती हैं. प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस से जुड़ी रहती हैं. प्रीति ने एक्स पर अपने फैंस से बातचीत की. एक यूजर ने प्रीति की टीम को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया जिसके बाद एक्ट्रेस आगबबूला हो गईं.

प्रीति ने एक्स पर आस्क मी सेशन किया. जहां पर उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने लिख दिया कि पंजाब किंग्स नहीं जीतेगी. जिसके बाद प्रीति का पारा चढ़ गया और उन्होंने खरी-खोटी सुना दी है.

एक यूजर ने लिखा- ‘प्रीति जिंटा तुम्हारी टीम को जरूर नहीं जीतेगी.’ इसके जवाब में प्रीति ने लिखा- ‘ऐसा बोला जिसने जीवन में कभी कुछ हासिल नहीं किया हो. चूंकि आपने हमारी चैट में भाग लेने की हिम्मत की है, इसलिए यहां एक मूल्यवान सबक है. या तो कुछ रचनात्मक कहें या चुप रहें. मैं ईमानदारी से आपके लिए आशा करती हूं कि आपके पास जीवन में आपको आगे बढ़ाने के लिए एक अमीर पिता हो, क्योंकि यह रवैया केवल उन लोगों के सामने फिट हो सकता है जिन्होंने खुद कुछ हासिल ना किया हो.’

प्रीति से एक यूजर ने पूछा- आप फाइनल में पंजाब के खिलाफ कौन-सी टीम फाइनल में देखना चाहती हैं. मैं आरसीबी को देखना चाहता हूं, आपकी क्या विश है? इसके जनाब में प्रीति ने लिखा-मेरी फोकस सिर्फ मेरी टीम पर है, जो कि पंजाब किंग्स है, तो माफ कीजिएगा किसी और टीम के बारे में बात नहीं कर सकती हूं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here