NATIONAL : गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा… गैस सिलेंडर फटने से पिता की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती

0
117

गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब सुशील ने गैस की गंध महसूस कर लाइट ऑन की, जिससे विस्फोट हो गया. पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका नाबालिग बेटा गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक सुशील रेवाड़ी के कुंभवास गांव का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ शिकोहपुर में किराए के मकान में रह रहा था. सोमवार सुबह करीब 5 बजे सुशील की नींद गैस की गंध से खुली.स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उसने तुरंत अपने बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया. हालांकि, जैसे ही सुशील ने लाइट ऑन कर स्थिति देखने की कोशिश की, गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया और कमरे में आग लग गई.

इस हादसे में सुशील बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. घटना के बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here