UP : यूपी में अब सिर्फ बचा एक पाकिस्तानी, 30 तक उसकी भी वापसी… जानिए क्या होगा सीमा हैदर का

0
74

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया की प्रदेश में रह रहे शत प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है. डीजीपी के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में केवल एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, जिसे 30 अप्रैल को पाक भेज दिया जाएगा. वहीं सीमा हैदर के बारे में भी एक अपडेट आया है.

यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाया गया बड़ा कदम, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सीमा हैदर की, जो पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई थी, लेकिन अब कह रही है- मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दीजिए.

इसके इतर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया की पूरे प्रदेश के 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ उन्हे वापस भेजने की व्यवस्था की गयी. डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में रह रहे शत प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश में भेज दिया गया है. डीजीपी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में केवल एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, जिसे 30 अप्रैल को पाक भेज दिया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर खुद को सीमा हैदर का भाई बताने वाले वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की तरफ से नागरिकता संबंधी कागजात भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास लंबित हैं. जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. वकील AP सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल तक सीमा के भारत छोड़ने का कोई नोटिस अब तक नहीं मिला है. एपी सिंह का कहना है कि पाकिस्तान से आई सीमा के तीनों बच्चे पहले पाकिस्तानी पति से हैं. जिससे सीमा हैदर का पाकिस्तान में तलाक हो चुका है. ऐसे में बॉयोलोजिक तीनों लड़कियों की सिर्फ कस्टोडियन सीमा है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सीमा हैदर की तीनों लड़कियां सीमा के पास रहे, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट में दी गई सीमा हैदर की नागरिकता को लेकर याचिका में यह तथ्य भी लिखाया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here