राजेश खन्ना ने 70 के दशक में अपना बंगला आशीर्वाद खरीदा था. इस बंगले में ही उन्होंने आखिरी सांस ली थी मगर इस बंगले ने तीन सुपरस्टार का करियर बर्बाद कर दिया था.

राजेश खन्ना ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. वो इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे. राजेश खन्ना की फिल्मों के लिए आज भी दीवानगी है. राजेश खन्ना के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई. उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस उनके घर जलसा, मन्नत और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जाते हैं. इनका घर किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है. मगर राजेश खन्ना के साथ ऐसा नहीं था. उनके घर को लोग भुतहा कहते थे. उनके बंगले आशीर्वाद ने कई सुपरस्टार का करियर खराब किया है.
राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद को लेकर कई किस्से हैं. इस घर में जो भी रहा उसके लिए ये अच्छा साबित नहीं हुआ. इस बंगले में रहने के बाद वो कंगाल ही हो गया. भारत भूषण से लेकर राजेश खन्ना तक किसी के लिए ये बंगला अच्छा साबित नहीं हुआ. हालांकि राजेश खन्ना ने आखिरी सांस इसी बंगले में ली.
इस घर को सबसे पहले सेलिब्रिटी भारत भूषण ने खरीदा था, जो 1950 के दशक की शुरुआत में स्टार थे. भारत भूषण ने बैजू बावरा, मिर्जा गालिब, गेटवे ऑफ इंडिया और बरसात की रात जैसी हिट फिल्में दीं. जिसके बाद वो राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार्स के कॉम्पिटिटर बन गए. इस बंगले में रहने के कुछ साल बाद भारत भूषण का करियर डूबने लगा. उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. 50 के दशक के आखिरी तक भारत भूषण कर्ज में डूब गए और उनका स्टारडम खत्म हो गया. उन्होंने बंगला बेच दिया और ये टूटा-फूटा हो गया. जिसके बाद इसे श्रापित कहा जाने लगा.
भारत भूषण के बाद घर बेचने के बाद राजेंद्र कुमार को कार्टर रोड पर स्थित इस भूत बंगले के बारे में पता चला. ये देखते हुए कि ये ऐसी जगह पर सस्ते में मिल रहे थे. राजेंद्र कुमार ने इसे खरीद लिया और अपनी बेटी डिंपल के नाम पर इसका नाम रख दिया. राजेंद्र कुमार को उनके दोस्त मनोज कुमार ने सलाह दी की वो पूजा करवा लें. उसके बाद उन्होंने पूजा करवाई. भारत भूषण की तरह राजेंद्र कुमार का करियर भी कुछ समय के लिए पीक पर गया. मगर उसके बाद ऐसा गिरा की वो कर्जे में डूब गए.
राजेंद्र कुमार के बाद 70 के दशक में राजेश खन्ना ने इस घर को खरीदा. राजेश खन्ना उस समय अपने करियर के पीक पर थे. वो सुपरस्टार बन चुके थे. उस समय ऐसा लग रहा था कि राजेश खन्ना के सामने कोई नहीं टिक सकता है. मगर ऐसा नहीं था, कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और उन्होंने राजेश खन्ना को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आने लगे. डिंपल कपाड़िया अपनी बेटियों के साथ राजेश खन्ना से अलग रहने लगी थी. राजेश खन्ना उस घर में अकेले रह गए थे. हालांकि वो अपनी आखिरी सांस तक आशीर्वाद में ही रहे.


