NATIONAL : गोकुलपुरी में दहशत फैलाने वाला गैंगस्टर टिंकू गिरफ्तार, हत्या, लूट जैसे अपराधों में भी रहा शामिल

0
80

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक अप्रैल को दिन-दहाड़े हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी. अब उसी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. खतरनाक और आदतन अपराधी राहुल उर्फ टिंकू को सोमवार (28 अप्रैल) देर रात एक सटीक और गोपनीय ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, टिंकू कोई आम बदमाश नहीं है. उसके नाम पर दर्ज केसों की लिस्ट किसी गैंगस्टर की पूरी किताब जैसी है. आरोपी हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, अवैध हथियार और अब गोकुलपुरी में हुई खुलेआम गोलीबारी जैसे अपराध में शामिल रहा है.

बता दें कि एक अप्रैल को शिकायतकर्ता संजीव शर्मा घर में आराम कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका नाम पुकारते हुए दरवाजे पर लात मारी और फायरिंग कर दी. गोलीबारी के पीछे टिंकू का हाथ बताया गया, जिसने पहले भी संजीव को जान से मारने की धमकी दी थी. इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसने पुलिस को पुख्ता सबूत दिए.

पुलिस को सूचना मिली कि टिंकू गंगा विहार इलाके में छिपा हुआ है. तुरंत एसीपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, टीम ने इलाके की घेराबंदी कर एक सटीक टाइमिंग के साथ उसे गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टिंकू ने भागने की कोशिश की, लेकिन चारों ओर से पहले से तैनात जवानों ने उसे धर दबोचा.

गिरफ्तारी के बाद जब रिकॉर्ड खंगाले गए तो अपराधी टिंकू का पुराना खेल सामने आया. उस पर पहले से ही एफआईआर संख्या 1118/2014 में हत्या के प्रयास का गैर-जमानती वारंट जारी था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि टिंकू का नाम उन अपराधियों में शामिल है जो छोटी उम्र से ही अपराध की राह पर चल पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here