NATIONAL : पार्क करने को दी 1.4 करोड़ की Mercedes, रील बनाने के चक्कर में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने ठोकी, हुआ लाखों का नुकसान

0
79

बेंगलुरु के एक नामी रेस्टोरेंट में वैलेट सर्विस के नाम पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. मर्सिडीज कार को रेस्टोरेंट स्टाफ ने सोशल मीडिया रील्स बनाने के लिए चलाया और हादसा कर दिया. ड्राइवर का लाइसेंस फर्जी निकला. अब रेस्टोरेंट मामले से बचने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा ले रहा है, पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं.

बेंगलुरु के माराठाहल्ली इलाके में एक रेस्टोरेंट की लापरवाही से एक महिला की मर्सिडीज कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना 26 फरवरी 2025 की है, जब दिव्या छाबड़ा नाम की महिला परिवार संग ‘द बिग बार्बेक्यू’ रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थीं. उन्होंने ₹1.4 करोड़ की नई मर्सिडीज रेस्टोरेंट की वैलेट सर्विस को सौंपी.

करीब 45 मिनट बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी कार बेसमेंट की दीवार से टकरा गई है. जब तक वह मौके पर पहुंचतीं, रेस्टोरेंट स्टाफ ने हादसे की जगह से मलबा और ईंटें हटा दी थीं.

CCTV फुटेज से सामने आया कि तीन अलग-अलग वैलेट लड़कों ने कार को बारी-बारी से चलाया और सोशल मीडिया रील्स बनाई. इनमें से एक, अब्दुल्ला लस्कर, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला रहा था. एक अन्य के पास कोई लाइसेंस नहीं था. केवल एक ही वैलेट अधिकृत निकला.दावा है कि रेस्टोरेंट ने मामले से बचने के लिए एक फर्जी, बैकडेटेड कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया. ऑडियो रिकॉर्डिंग में इसकी पुष्टि हुई है. दिव्या छाबड़ा ने बताया कि हादसे से कार को ₹20 लाख का नुकसान हुआ और उसकी वैल्यू भी गिर गई. बीमा दावा अब तक लंबित है.

पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं, एफआईआर नंबर 175/2025 (माराठाहल्ली थाना) और 36/2025 (HAL एयरपोर्ट ट्रैफिक थाना). रेस्टोरेंट मालिक ने एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दी है. दिव्या का कहना है कि यह सिर्फ एक कार की बात नहीं, बल्कि सिस्टम की खामी की कहानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here