MAHARASHTRA : चौथी बेटी पैदा होते ही मां बनी हैवान… अस्पताल में गला घोंटकर मार डाला

0
95

पालघर में एक मां ने चौथी बार बेटी पैदा होने के बाद नवजात बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी पूनम शाह पहले से तीन बेटियों की मां थी और अवसाद में थी. घटना सरकारी अस्पताल की है. स्टाफ की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 30 वर्षीय एक महिला ने अपनी ही नवजात बच्ची की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर महिला के खिलाफ संबंधित घाराओं के एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला पूनम शाह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और प्रसव के लिए अपने मायके लोनिपाड़ा (पालघर) आई हुई थी. महिला पहले से ही तीन बेटियों की मां है और चौथी बार भी बेटी पैदा होने के कारण मानसिक तनाव में थी. इसी गुस्से और अवसाद में आकर उसने सरकारी अस्पताल में ही शनिवार रात अपनी नवजात बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी.

जब अस्पताल स्टाफ ने बच्ची की संदिग्ध मौत देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच में मामला संदिग्ध लगने पर दहानू पुलिस थाने ने महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद मामला साफ हुआ. आरोपी पूनम शाह पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

इंस्पेक्टर दादासाहेब गुतुखड़े ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गहराई से पड़ताल की जा रही है कि महिला की मानसिक स्थिति क्या थी और क्या उसमें अन्य कोई शामिल है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here