NATIONAL : शादी में नहीं पिलाई शराब तो दुल्हन के भाइयों पर किया हमला, लाठी- डंडों से पीटा

0
102

पन्ना में एक शादी के समारोह में मामूली बात को लेकर भयंकर बवाल का मामला सामने आया है. यहां शराब पिलाने से मना करने पर शराबी लोगों की जान तक कि परवाह नहीं की और मार पीट पर आ गए.मध्यप्रदेश के पन्ना में एक शादी के समारोह में मामूली बात को लेकर भयंकर बवाल का मामला सामने आया है. यहां शराब पिलाने से मना करने पर शराबी लोगों की जान तक कि परवाह नहीं की और मार पीट पर आ गए.

मामला अबजायगढ़ थाना क्षेत्र के भापतपुर का है. यहां 3 से 4 लोगों ने मिलकर दो भाइयों पर लाठी-डंडो से हमला कर उन्हें लहूलोहान कर दिया. किसी तरह आस-पास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है.

बताया जा रहा है कि कुदरा झरकुआ निवासी दो भाई 25 साल के बृजेन्द्र अहिरवार और 18 साल के विकास अहिरवार अपनी बुआ की लड़की की लगुन में भापतपुर गये हुए थे. इसी दौरान मोहल्ले के ही 3 से 4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे. जब दोनों भाइयों ने माना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनों भाइयो पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. घटना में दोनो भाईयों को सिर, हांथ,पैरो में गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. वही जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया -दोनों पीड़ित युवक अपनी बुआ की लड़की की लगुन में भापतपुर गये हुए थे. इस दौरान मोहल्ले के ही 3 से 4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे. जब दोनों भाइयों ने माना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनो भाइयों पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. घटना में दोनों भाईयो को गंभीर चोटें आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here