VARANASI : अचानक आग का गोला बनी यूपी रोडवेज की बस, ड्राइवर की समझदारी से बची जान

0
82

ये बस आजमगढ़ से वाराणसी की ओर आ रही थी. तभी इंजन गर्म होने की वजह से बस चालक को किसी दुर्घटना का एहसास हो गया, जिसके बाद उसने तत्काल बस में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूपी रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया. ये बस आजमगढ़ से वाराणसी की ओर आ रही थी. तभी इंजन गर्म होने की वजह से बस चालक को किसी दुर्घटना का एहसास हो गया, जिसके बाद उसने तत्काल बस में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया. कुछ ही पलों में बस में आग लग गई और बस बीच सड़क में आग का गोला बन गई.

ये हादसा वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ओवर ब्रिज के पास हुआ. गनीमत यह रही की बस में बैठा कोई भी यात्री आग की चपेट में ना आकर सही सलामत बस से बाहर आ गया. बस चालक की समझदारी के चलते सभी की जान बच गई. बस में आग लगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार बस का इंजन गरम हो गया था, जिसकी वजह से धुआं निकलने लगा. ये देखते ही बस चालक ने सभी यात्रियों को समय रहते बस से बाहर निकलने को कह दिया. जिसके बाद बस में धूं-धूकर जलने लगी. कुछ ही समय में बस जलकर खाक हो गई. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. आपसी सहयोग के साथ सभी लोग सकुशल बाहर आ गए. हालांकि कई लोग जल्दबाजी में अपना सामान बाहर नहीं निकाल सके, जिसकी वजह से उनका सामान जलकर ख़ाक हो गया.

बस में आग की लपटें देखकर आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने भी बस में सवार यात्रियों की मदद की और उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध कराया. समय रहते सभी लोग सकुशल बस से बाहर आ गए. इस दौरान जलती बस का लोगों द्वारा वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया जा रहा था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here