ENTERTAINMENT : सितारों से सजी ‘हाउसफुल 5’, जबरदस्त कॉमेडी के बीच होगा मर्डर, आख‍िर कौन है किलर?

0
68

हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का टीजर रिलीज किया गया है. इस बार फिल्म की कास्ट काफी बड़ी और शानदार नजर आ रही है. लेकिन हर बार से थोड़ा अलग, इस हाउसफुल में एक हत्यारा शामिल है जो काफी सारी परेशानियां खड़ी करने वाला है.

साल 2010 में आज ही के दिन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म लेकर आए थे. उस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला था. जिसके बाद मेकर्स इसके और भी पार्ट्स लेकर आए. इस फिल्म फ्रैंचाइजी ने टाइम-टाइम पर ऑडियंस का प्यार लूटा है, और अब एक बार फिर वो फैंस के बीच अपनी फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ लेकर आ गए हैं.

हाल ही में फिल्म का नया टीजर लीज हुआ है जिसमें हमें पूरी कास्ट से मिलवाया जाता है. टीजर की शुरुआत क्रूज शिप से होती है जहां पूरी कास्ट शामिल होती है. इस बार ‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक क्रूज शिप में सेटअप है जहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, डीनो मौर्या, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, सौंदर्या शर्मा, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

पूरे टीजर में शुरूआत से लेकर अंत तक फिल्म का गाना ‘लाल परी’ बजता रहता है. लेकिन फिर एक किलर वाला ट्विस्ट दिखाया जाता है जो क्रूज शिप में शामिल किसी को जान से मार देता है. वो उसकी लाश को ऊपर से गिरा देता है जिससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं. अब फिल्म की कहानी एक किलर-मिस्ट्री होगी जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त ट्विस्ट डाला जाएगा. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट और साजिड नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

इससे पहले हॉलीवुड के जाने-माने कॉमिक एक्टर एडम सैंडलर ‘मर्डर मिस्ट्री’ नाम की फिल्म बना चुके हैं. जिसमें कुछ इसी तरह का किलर ट्विस्ट शामिल था. वो एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें जेनिफर एनिस्टन शामिल थीं. उसकी कहानी एक कपल की होती है जो गलती से एक क्रूज शिप पार्टी में इनवाइट हो जाते हैं. वहां एक अमीर इंसान की किसी किलर के हाथों मौत हो जाती है.

एडम का किरदार पेशे से एक पुलिस वाला होता है जो इस मर्डर मिस्ट्री को अपने तरीके से सुलझाने की कोशिश करता है. अब क्या अक्षय की फिल्म भी कुछ इसी तरह होगी, या इसकी कहानी में खूब सारा इंडियन ट्विस्ट लाया गया है? ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा. अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here