NATIONAL : NEET में ‘कोटा फैक्ट्री’ का दबदबा, 20% रजिस्ट्रेशन बढ़े, पासिंग रेशो में भी राजस्थान नंबर-1

0
81

देश के तीन सबसे बड़े राज्यों में नीट रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. 2023 में महाराष्ट्र से 2,77,903 छात्रों ने नीट दी, जिनमें से 1,31,008 पास हुए. उत्तर प्रदेश में 2,73,572 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 1,39,961 पास हुए. वहीं, राजस्थान में 1,48,364 छात्रों में से 1,00,316 पास हुए. 2024 में भी यह रुझान बरकरार रहा.

राजस्थान में नीट (NEET) की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 2023 में जहां 1,48,364 छात्रों ने नीट के लिए पंजीकरण कराया था, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 1,78,756 हो गई. यानी 20% की वृद्धि हुई है. 2025 में भी इसी तरह की बढ़ोतरी की उम्मीद है. इस वृद्धि का मुख्य कारण कोटा के बड़े कोचिंग संस्थान हैं, जिनकी वजह से कोटा को भारत की कोचिंग राजधानी कहा जाता है.

देश के तीन सबसे बड़े राज्यों में नीट पंजीकरण के मामले में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. 2023 में महाराष्ट्र से 2,77,903 छात्रों ने नीट दी, जिनमें से 1,31,008 पास हुए. उत्तर प्रदेश में 2,73,572 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 1,39,961 पास हुए. वहीं, राजस्थान में 1,48,364 छात्रों में से 1,00,316 पास हुए. 2024 में भी यह रुझान बरकरार रहा. महाराष्ट्र में 2,82,051 में से 1,42,665, उत्तर प्रदेश में 3,44,599 में से 1,65,047 और राजस्थान में 1,78,756 में से 1,21,240 छात्र पास हुए. राजस्थान का पासिंग अनुपात इन राज्यों में सबसे ज़्यादा रहा.

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित कर छात्रों का भरोसा जीता है. एनटीए ने कई नए कदम उठाए हैं, जैसे-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here