NATIONAL : अवैध हथियार के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार, फ्लाईओवर से कूदने पर टूटा पैर

0
85

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की और आरोपी को वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़ लिया. पुलिस को देखते ही आरोपी फ्लाई ओवर से नीचे कूद गया जिसके बाद उसके पैर में गंभीर चोट आई है. पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास रहा है.

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही मोहम्मद सलीम घबरा गया और भागने की कोशिश में KMP फ्लाईओवर से नीचे कूद गया. इस दौरान उसके पैरों में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे तुरंत पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया.

गुरुग्राम पुलिस ने बताया, ‘आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी पर पहले से ही गुरुग्राम में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हमला, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल हैं.’पुलिस के अनुसार, मोहम्मद सलीम का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इस बार वह किसी नई वारदात की तैयारी में था, जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here