गोवा के शिरगांव में लाइराई देवी मंदिर भगदड़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. यहां 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने के कारण, गोवा सरकार ने अगले तीन दिनों के लिए सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. यह दुखद घटना श्री देवी लाइराई जात्रा के दौरान हुई.

गोवा के लइराई देवी मंदिर में उत्सव के दौरान मची भगदड़ के बाद अगले तीन दिन के लिए गोवा सरकार की ओर से समर्थित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इस उत्सव में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. सरकार की ओर से एक नोटिस जारी किया गया.
एक नोटिस में कहा गया कि शिरगाओ में श्री देवी लाईराई जात्रा के दौरान हुई दुखद भगदड़ की घटना को देखते हुए और मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करती है.साथ ही गोवा सरकार निर्देश देती है कि अगले तीन दिनों में होने वाले सभी सरकारी उत्सव कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह रद्द कर दिए जाएं.


