NATIONAL : ‘एक अच्छी सी अंगूठी दिखाना…’ ज्वेलरी शॉप में पहुंचे हेलमेट मैन, हथियार दिखाकर लूट ली पूरी दुकान

0
107

रांची के ओरमांझी इलाके से एक ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 12 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी और नकदी के लूट का मामला सामने आया है. चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दुकान के मालिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

झारखंड की राजधानी रांची की एक ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े लाखों की लूट का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि चार बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिनमें से तीन बदमाशों ने हेलमेट पहने हुए थे, जबकि एक ने अपने मास्क लगाया हुआ था.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री चौक के नजदीक जय हिंद नाम की एक ज्वेलरी शॉप है. बीते दिनों चार बदमाश हथियारों से लैस होकर दुकान पर पहुंचे और दुकान के मालिक को अंगूठी दिखाने के लिए कहने लगे. जैसे ही मालिक उन्हें सोने की अंगूठी दिखाने की कोशिश करता है वैसे ही बदमाश उस पर पिस्तौल तान देते हैं और फिर दुकान से 12 लाख रुपये से ज्यादा की सोने की ज्वेलरी और कैश लूट कर फरार हो गए.

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान के मालिक सुधीर सोनी की जमकर पिटाई कर दी थी, उन्हें पिस्तौल का बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इस के बाद वह सुधीर का मोबाइल लेकर चले गए थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के लिए आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच शुरू कर दी.

ज्वेलरी शाप में लूट करने वाले चार बदमाशों में से तीन से अपने चेहरे को हेलमेट से ढका हुआ था. वहीं, एक ने मास्क लगाया हुआ था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कुछ देर खड़ी बाइक से फरार हो गए थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया गया है. गठित टीम घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी अपराधियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here