ENTERTAINMENT : बाबिल खान ने खोली बॉलीवुड की पोल, वीडियो में फूट-फूट कर रोए, अनन्या पांडे-अर्जुन कपूर का लिया नाम, इंस्टाग्राम किया डिलीट?

0
116

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में वो रोते हुए नजर आए. उन्होंने वीडियो में बॉलीवुड के फेक लोगों के बारे में बात की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब बाबिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है.

दरअसल, बाबिल का इंस्टाग्राम अकाउंट अब शो नहीं हो रहा है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाने पर लिखा आ रहा है- ये पेज उपलब्ध नहीं है. बाबिल के फैंस टेंशन में आ गए हैं. फैंस बाबिल की मेंटल हेल्ट को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं.

बाबिल ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फेक है. उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव जैसे एक्टर्स के नाम भी लिए. बाबिल ने कहा, ‘मेरे कहने का मतलब ये है कि मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं. और भी बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत बकवास है. बॉलीवुड बहुत खराब है. यहां के लोग बहुत रूड हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेक, लोग हैं. इंडस्ट्री फेक है. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बॉलीवुड को अच्छा बनाना चाहते हैं. मैं आपको और भी बहुत कुछ बताना चाहता हूं. मेरे आपको बताने के लिए बहुत कुछ है.’

बता दें कि बाबिल खान दिवंगत एक्टर इरफान खान और सुतापा सिकदर के बेटे हैं. बाबिल ने कला जैसी फिल्म में काम किया है. उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. हाल ही में वो लॉगआउट में नजर आए. हाल ही में पिता इरफान की डेथ एनिवर्सरी में बाबिल ने पोस्ट शेयर की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here