BIHAR : बिहार में NEET परीक्षा के लिए सेंटर्स पर सख्त निगरानी, 125 परीक्षा केंद्र पर आज पहुंचेंगे 1.19 लाख छात्र

0
93

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी. अभ्यर्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. पिछले साल हुई अनियमितताओं के कारण इस बार पूरी तरह अलर्ट है.

बिहार में NEET परीक्षा के लिए सेंटर्स पर सख्त निगरानी, 125 परीक्षा केंद्र पर आज पहुंचेंगे 1.19 लाख छात्र
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन रविवार को NTA के जरिए पूरे देश भर में किया गया है. 550 शहरों में करीब पांच हजार केंद्रों पर ये परीक्षा होने जा रही है. पेन पेपर मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आज परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में है. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ये परीक्षा ली जाएगी. बिहार में इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि बिहार प्रशासन पिछले साल हुई अनियमितताओं के कारण इस बार पूरी तरह अलर्ट है.

बिहार में इस बार से 1.19 लाख छात्रों ने नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. राज्य के 35 शहरों में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, आरा, गया, भागलपुर, और सहरसा प्रमुख हैं. पिछले साल NEET UG परीक्षा में हुई अनियमितताओं के कारण इस बार परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.

NTA के जरिए NEET UG परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें ड्रेस कोड भी शामिल है. पुरुष उम्मीदवारों को हल्के रंग की हाफ स्लीव की शर्ट या टी-शर्ट पहननी होगी. फुल स्लीव, जिपर, बड़े बटन, कढ़ाई या पैच वाली शर्ट, साधारण ट्राउजर या पैंट, जींस, कुर्ता-पायजामा या भारी जेब वाले कपड़े वर्जित हैं. इसके साथ ही पतले तलवों वाले सैंडल या चप्पल, मोटे तलवों वाले जूते या फुटवियर न पहनने की हिदायत दी गई है.

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी. अभ्यर्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. प्रश्न पत्र 13 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली आदि) में उपलब्ध है. अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के प्रश्न पत्र सफेद रंग के होंगे. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और त्रिस्तरीय निगरानी (जिला, राज्य, केंद्र) की व्यवस्था की गई है.

पिछले वर्षों में नकल के मामलों को देखते हुए बिहार के कुछ केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बार अभ्यर्थियों के लिए समय 20 मिनट बढ़ाया गया है। तीन खंडों में प्रश्न पत्र: प्रश्न पत्र तीन खंडों में होगा। भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रश्न 45-45 अंकों के होंगे, जबकि जीव विज्ञान के प्रश्न 180 अंकों के होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here