NATIONAL : झारखंड के जमशेदपुर में गिरा अस्पताल का गलियारा, 2 लोगों की मौत

0
84

झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को सरकारी अस्पताल के गलियारे का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं.

झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को सरकारी अस्पताल के गलियारे का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.पुलिस ने बताया कि साकची इलाके में एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की दूसरी मंजिल पर शाम करीब 4 बजे यह घटना हुई, जिसमें कुल 15 लोग फंस गए. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि देर शाम मलबे से दो शव बरामद किए गए और एक अन्य व्यक्ति के अभी भी अंदर होने की संभावना है.

फिलहाल मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मित्तल ने बताया कि घटनास्थल से पहले बचाए गए 12 लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई थी. घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और उसे 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.वहीं, इस हादसे का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया है और उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. इधर, हादसे के शिकार लोगों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर अस्पताल प्रशासन द्वारा समय रहते गलियारे को रिपेयर किया गया होता तो यह घटना नहीं होती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here