पार्थ समथान ने हाल ही में अपने वेडिंग प्लान पर बात की है और बताया है कि उनकी फैमिली उनपर शादी के लिए प्रेशर बना रही है. ऐसे में वे जल्द शादी करेंगे. टीवी एक्टर पार्थ समथान ने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ से खूब शोहरत बटोरी. इन दिनों एक्टर क्राइम शो CID में नजर आ रहे हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी शादी को लेकर बड़ा राज खोल दिया है. एक्टर ने बताया है कि वो बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. पार्थ ने ये भी बताया है कि वे देर से शादी करके पछताना नहीं चाहते.

ई-टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पार्थ समथान ने अपने वेडिंग प्लान पर बात की. उन्होंने कहा- ‘शादी तो करनी ही पड़ेगी जल्दी, क्योंकि मेरा परिवार मुझ पर जल्दी शादी करने का दबाव बना रहा है. किसी तरह से मैं दो-तीन साल से टाल रहा हूं, लेकिन अब मुझे करनी ही पड़ेगी.’
पार्थ ने आगे कहा- ‘मैं अरेंज्ड सेटअप में शादी करने की सिचुएशन में नहीं हूं और इसलिए ये मेरे लिए बिल्कुल एक लव मैरिज होगी. मैंने हमेशा प्यार में विश्वास किया है. मैं बस अपनी जिंदगी में स्थिरता का इंतजार कर रहा हूं. मैंने हाल ही में एक घर खरीदा है और मैं उसमें बिजी हूं. मैंने बहुत से लोगों से मुलाकात की है जो 40 की उम्र के बाद शादी करने का पछतावा करते हैं. मैं ऐसा नहीं चाहता और मुझे लगता है कि कुछ चीजें सही समय पर होनी चाहिए.’
पार्थ समथान को लेकर खबरें थीं कि वे CID में एक शॉर्ट टर्म के लिए ACP आयुष्मान का रोल कर रहे हैं. एक्टर ने इस बारे में कहा- ‘अभी ऐसा तो कुछ है नहीं है. अगर ये सिर्फ एक हफ्ते के लिए होता, तो मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा होता, जो मैं अभी तक कर रहा हूं. मैं लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापस आया हूं और अब तक सब ठीक चल रहा है. टेलीविजन के सबसे मशहूर शो में से एक CID को चुनना एक बड़ी बात है. सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे दर्शकों को खुद को या अपने नए शो को बेचने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे पहले से ही इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.’

