अर्णव पांडे आगे Quantam कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या किसी तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उन्होंने ने अमेरिका की छह यूनिवर्सिटी में आवेदन किया था और अब वह कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई करने जा रहे हैं.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड में उत्तराखंड के IAS अधिकारी के बेटे अर्णव पांडे ने ISC (कक्षा 12वीं) में 99 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं. अर्णव पांडे उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में सचिव पद पर कार्यरत पंकज कुमार पांडे के बेटे हैं. अर्णव ने बताया कि सफलता का सबसे बड़ा मंत्र एकाग्रता है. उन्होंने यह भी बताया कि परिवार का सहयोग उनकी सफलता की अहम वजह है.
अर्णव पांडे आगे Quantam कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या किसी तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उन्होंने ने अमेरिका की छह यूनिवर्सिटी में आवेदन किया था और अब वह कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई करने जा रहे हैं. उनके पिता पंकज पांडे ने कहा कि उन्होंने कभी बच्चों पर दबाव नहीं डाला और आज उन्हें बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है.
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 1 मई 2025 को 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. इस बार 10वीं के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 99.09% और 12वीं के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 99.02% रहा है. उत्तराखंड में ICSE परीक्षा में 99.13% छात्र सफल रहे हैं.
बोर्ड परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. आईसीएसई में लड़कियों ने 99.37% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.84% रहा. वहीं आईएससी में 99.45% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% रहा है. बोर्ड परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://result.cisce.org और https://result.cisce.org पर उपलब्ध है.

