ENTERTAINMENT : पति परमीत सेठी के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं Archana Puran Singh, बोले- वो मुझ पर चिल्लाती थी, मेरी धज्जियां उड़ाई

0
136

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी 1992 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं. वो अपनी शादी में बहुत खुश हैं. दोनों साथ में यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं. अब परमीत ने बताया कि जब वो एक्टर बनना चाहते थे तो अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें बहुत क्रिसिटाइज किया था. अर्चना उन पर चिल्लाती थीं.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में परमीत ने कहा, ‘मैंने दो बिजनेस आईडिया ट्राई किए, लेकिन दोनों में फेल हो गया. मेरे पास कुछ और करने को नहीं था. फेल होने के बाद मैं कंफ्यूज था कि क्या करूं. अर्चना मेरे एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं. अर्चना ने कहा कि मत करो ये स्ट्रगल से भरा है. मैंने कहा कि मैं अगर एक्टर के तौर पर फेल हुआ तो मैं खुद के लिए जिम्मेदार होंगा. लेकिन बिजनेस में कई बाहरी फेक्टर होते हैं जिनकी वजह से मैं फेल हो रहा था. मुझे लग रहा था कि मैं एक्टिंग कर पाऊंगा. मैं अर्चना से कहता था कि यार मैं कर लूंगा.’

आगे परमीत ने कहा, ‘अर्चना बहुत स्ट्रिक्ट टीचर हैं. उसने मेरी धज्जियां उड़ाई थी, जब मैं एक्टर बनना चाहता था. वो मुझ पर अक्सर चिल्लाती थी. तू कभी एक्टर बन नहीं सकता, तुझे तो स्माइल करना ही नहीं आता. जब वो मुझे क्रिटिसाइज करती थी तो मेरी आंखों में आंसू होते थे. लेकिन मैं जिद्दी था. मैंने खुद पर काम किया. पहले मैं अच्छा एक्टर नहीं था, लेकिन मैंने स्किल्स सीख ली.’

इसके अलावा परमीत ने बताया कि अर्चना ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के रोल के लिए तैयार किया था. परमीत ने कहा, ‘मैं बॉम्बे से हूं और अर्चना नॉर्थ से हैं. वो वहां की भाषा अच्छे से जानती हैं. उसने कुलजीत के कैरेक्टर में यूनिकनेस डाली थी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here