DELHI : फ्लाईओवर पर चलती ऑटो रिक्शा से यमुना नदी में कूदा अधेड़ शख्स

0
108

दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर एक शख्स ने चलती ऑटो-रिक्शा से यमुना नदी में छलांग लगा दी जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. ऑटो में सवार अधेड़ उम्र का व्यक्ति अचानक ऑटो से कूद पड़ा और फ्लाईओवर की रेलिंग पार कर यमुना नदी में डूब गया. पुलिस का कहना है कि कूदने वाले व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली में रविवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. एक अधेड़ व्यक्ति ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर चलती ऑटो-रिक्शा से यमुना नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि अब तक उस व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह की है जब एक ऑटो-रिक्शा गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गुजर रहा था. ऑटो में सवार एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अचानक ऑटो से कूद पड़ा और फ्लाईओवर की रेलिंग पार कर यमुना नदी में छलांग लगा दी.प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तलाश अभियान शुरू किया. पुलिस का कहना है कि कूदने वाले व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

उसकी उम्र लगभग 45 से 50 साल के बीच बताई जा रही है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना से पहले की गतिविधियों का पता चल सके.

फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने आसपास के थानों को भी सतर्क किया है ताकि यदि किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई हो तो उसकी जानकारी मिल सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here