NATIONAL : पेंच टाइगर रिजर्व में मृत बाघ के अंग काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

0
85

पेंच टाइगर रिजर्व में एक मृत बाघ का शव मिला, जिसके चारों पंजे और तीन केनाइन दांत काट लिए गए थे. वन विभाग ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत रूखड़ बफर परिक्षेत्र की पूर्व कुरई बीट में 26 अप्रैल 2025 को गश्ती दल को एक मृत बाघ का शव मिला था. वरिष्ठ वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी की टीम द्वारा जांच में यह सामने आया कि बाघ की मृत्यु संभवतः प्राकृतिक कारणों से हुई थी, लेकिन इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने शव से चारों पंजे और तीन केनाइन दांत काट लिए थे.

वन विभाग ने इस गंभीर वन्य अपराध पर सख्ती दिखाते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. साथ ही क्षेत्र संचालक द्वारा आरोपियों की जानकारी देने पर 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई. रूखड़ बफर परिक्षेत्र अधिकारी शुभम बड़ोनिया के नेतृत्व में गठित विशेष दल को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है.

गिरफ्तार आरोपियों में झाम सिंह, राज कुमार, छवि लाल, रत्नेश और मनीष (सभी निवासी ग्राम सावंगी) शामिल हैं. इनके कब्जे से मृत बाघ के शरीर से काटे गए अवयव बरामद किए गए हैं. 3 मई को सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर फॉरेस्ट रिमांड पर लिया गया है.

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने कहा, ”पोस्टमार्टम के दौरान किसी भी प्रकार के जहर खुरानी, करंट या गोली लगने के साक्ष्य शरीर पर नहीं पाए गए. प्रथम दृश्टया प्रतीत होता है कि बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक रूप से हुई होगी, लेकिन मृत बाघिन के शव को देखकर वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कतिपय व्यक्तियों ने उसके चारों पंजे कुल्हाड़ी या अन्य धारदार हथियार से काट लिए और तीन केनाइन दांत भी उखाड़ लिए. आरोपियों के बारे में अगर किसी को जानकारी मिलती है तो वह तत्काल सूचना दें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here