NATIONAL : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक और कार में हुई भिड़ंत, 6 की मौत

0
89

शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां मोटरसाइकिल और कार के बीच भिड़ंत हो गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि चीख-पुकार मच गई थी.उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां मोटरसाइकिल और कार के बीच भिड़ंत हो गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मदनापुर इलाके में मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना सोमवार रात बरेली-इटावा मार्ग पर कवीलपुर गांव के पास हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल का ईंधन टैंक फट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में कार सवार सुधीर (40) और सोनू (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार चार लोगों रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तिलहर कस्बे के रहने वाले थे और मदनापुर इलाके के एक नजदीकी गांव में दावत में शामिल होने गए थे. कार सवार बरेली के रहने वाले थे और उसी इलाके के गिरधरपुर गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदनापुर इलाके में मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर हो गई. जिससे बाइक में आग लग गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार 4 लोग भी घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here