टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं. जहां एक तरफ कपल के फैंस उनपर बेशुमार प्यार लुटाते हैं. वहीं कुछ यूजर्स कपल को जमकर ट्रोल भी करते हैं. हाल ही में दीपिका ने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इसको लेकर भी वो एक बार फिर ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई.

दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो कभी पति शोएब, तो कभी बेटे रूहान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी कुछ सोलो फोटोज फैंस के साथ शेयर की. इन तस्वीरों में दीपिका ट्रेडिशनल लुक में दिखी. उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना था. जिसपर मैचिंग दुपट्टा भी ओढ़ा. जिसपर पिंक लैस भी लगी है. फोटोज शेयर कर दीपिका ने लिखा, ‘शालीन बनो. मजबूत बनो. आप जैसे हैं वैसे ही रहो हमेशा…’
दीपिका का ये उनके फैंस तो खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के लुक को चीप कहा. एक यूजर ने लिखा कि, ‘दीपिका और उसकी लैस की दुनिया. दोनों चीप है.’ दूसरे ने लिखा कि, ‘मानो या ना मानो तुमने अपनी जिंदगी खराब कर ली.’ इसके अलावा एक ने लिखा, ‘बहन एक स्टाइलिस्ट हायर कर लो, तुम तो अफोर्ड भी कर सकती हो.’
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की थी. इसके लिए वो हिंदू से मुस्लिम भी बनी थी. आज ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं और अपनी लाइफ में खुश है. बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने बेटे के जन्म के बाद से एक्टिंग से दूरियां बना ली थी.


