BIHAR : शादी में भोज का खाना खाने के बाद 20 से ज्यादा लोग बीमार, पटना से आरा गई थी बारात

0
75

आरा के कड़ारी गांव में शादी थी. समय रहते बीमार हुए लोगों को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी चल रहा है.

आरा में कड़ारी गांव में सोमवार (05 मई, 2025) की रात एक शादी समारोह में भोज खाने के बाद 20 से ज्यादा बारातियों की तबीयत खराब हो गई. पुलाव-दाल, मटर-पनीर, परवल आदि की सब्जी खाने के तुरंत बाद कुछ लोगों को उल्टी शुरू हो गई. समय रहते बीमार हुए लोगों को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी चल रहा है.

बताया जाता है कि बारात पटना जिले के पुनाईचक सेवथी गांव से आरा गई थी. लड़के का नाम सतीश कुमार है. शादी में पहुंचे लोगों ने जैसे ही भोजन किया, एक-एक कर कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत आम रही. सभी लोग डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

बीमार होने वालों में ब्यूटीशियन प्रतीक्षा कुमारी समेत पटना, बेगूसराय, आरा और अन्य जिलों के लोग शामिल हैं. प्रतीक्षा कुमारी के अलावा पटना जिले के करवा गांव निवासी जगदीश भगत, सेवथी गांव निवासी महेश भगत, कौशल कुमार, सुदर्शन पाल, सोना कुमार पांडेय, लेवाद गांव निवासी राधा कुमारी की भी तबीयत बिगड़ी है.

इनके अलावा धीरज कुमार, अभियांश कुमार, सिपरा गांव निवासी राम लखन प्रसाद, सुमित कुमार, भगवानगंज निवासी कन्हैया प्रसाद, श्रीनगर गांव निवासी नरेश प्रसाद, बाजार समिति निवासी धर्मेंद्र कुमार, कुरा गांव निवासी रामप्रीत प्रसाद, अपूरा गांव निवासी अखिलेश भगत एवं बेगूसराय जिले के दरियापुर गांव निवासी विकास कुमार समेत अन्य लोग भी बीमार हुए हैं.

बता दें कि कई बार शादियों के सीजन के बीच ऐसी खबरें सामने आती हैं. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. कई जिलों में बारिश हो रही है तो कहीं धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. खाने में गड़बड़ी के कारण अक्सर फूड प्वाइजनिंग के लोग शिकार हो जाते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here