UP : महोबा बारातियों ने किन्नर से की छेड़छाड़, विरोध करने पीटा और की लूटपाट, आरोपियों की तलाश शुरू

0
71

महोबा के कोतवाली क्षेत्र में किन्नर से मारपीट और लूटपाट की घटना की सामने आई है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

उत्तर प्रदेश महोबा शहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकमल पैलेस के पास एक शादी समारोह में आए बारातियों ने लड़की समझकर एक किन्नर माही के साथ पहले छेड़छाड़ की, फिर विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा और सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मूल रूप से राजस्थान निवासी माही पिछले एक साल से महोबा के शेखूनगर इलाके में रह रही है. माही राजकमल होटल के पास तिराहे पर हाथ ठेला लगाकर अपना गुजारा करती है.

बीती देर रात वह शादी समारोह के दौरान अपनी दुकान पर खड़ी थी, तभी एक कार में सवार कुछ बाराती वहां पहुंचे. उन्होंने माही को युवती समझकर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. जब माही ने इसका विरोध किया, तो दबंग बारातियों ने उसे पकड़कर सड़क पर घसीटा और बेरहमी से पीटते हुए सुनसान इलाके में ले गए. वहां भी उसे लात-घूंसे बेल्ट मारे गए और आरोप है कि उसके पास से रुपये और गहने भी लूट लिए गए, जिनमें गले का नेकलेस शामिल था.

मारपीट की घटना में किन्नर के शरीर में जगह जगह चोट और घाव के निशान है जो उसके साथ घटित बर्बरता को बता रहे है. घायल अवस्था में माही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस क्रूरता भरे मामले ने न केवल पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि समाज में व्याप्त संवेदनहीनता को भी उजागर किया है. पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है, वहीं पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपियों को हिरासत में लिया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here