Operation Sindoor: रजनीकांत-पवन कल्याण ने की सेना की तारीफ, बोले- पूरा देश आपके साथ

0
46

देश की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. भारत की ओर से किए गए इस एयर स्ट्राइक पर फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. तीनों सेना और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए साउथ सेलेब्स ने सभी के सुरक्षित रहने की कामना की है.

भारत ने पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है. देश की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. भारत की ओर से किए गए सिंदूर ऑपरेशन ने फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स के मन में भी जोश भर दिया है. सभी इस एयर स्ट्राइक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक्टर-पॉलिटिशियन पवन कल्याण ने प्रधान मंत्री के इस कदम की तारीफ करते हुए दीनकर की एक कविता उन्हें डेडिकेट की. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा- वीरता जहां पर नहीं, पुण्य का क्षय है. वीरता जहां पर नहीं, स्वार्थ की जय है. दशकों तक सहनशीलता… सहनशीलता! अत्यधिक सहन के बाद मौन बैठी संपूर्ण भारतवर्ष को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से फिर से वीरता की भावना से भर देने वाले तीनों सेनाओं के वीर नेतृत्व को, और उनके साथ अडिग होकर खड़े रहे प्रधानमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद! हम आपके साथ हैं, हमेशा. जय हिन्द!

सुपरस्टार रजनीकांत ने देश के इस साहसी कदम की सराहना करते हुए लिखा कि योद्धा की जंग शुरू हो चुकी है. मिशन पूरा होने तक रुकना नहीं है. पूरा देश आपके साथ है.

वहीं साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के दर्द को याद किया और कहा कि भारत कभी कुछ भूलता नहीं है. वो लिखते हैं- एक भारतीय के रूप में इस पवित्र धरती का बेटा होने के नाते, मैंने पहलगाम की पीड़ा को अपने दिल में महसूस किया. आज, मैं न्याय की गूंज को महसूस कर रहा हूं. ऑपरेशन सिंदूर- सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि एक पवित्र संकल्प था. भारत के सिंदूर को दाग लगा था. हमारे वीरों ने उसे आग और सटीकता के साथ फिर से सम्मान दिलाया. हमारी सेना को मेरा शत-शत नमन. आदरणीय प्रधानमंत्री और रक्षा नेतृत्व को धन्यवाद, जो अडिग, अटल और निर्भीक खड़े रहे. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को उनकी सटीक और गरिमामयी जानकारी के लिए सलाम. भारत न तो भूलता है, और न ही माफ करता है.

जूनियर एनटीआर ने सेनाओं की सुरक्षा की कामना की और लिखा- ऑपरेशन सिंदूर में हमारे भारतीय सैनिकों की सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. जय हिंद!

एक्टर मामूटी ने गर्व जताते हुए लिखा- हमारे असली हीरो को सलाम! ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर साबित कर दिया, जब देश बुलाता है, तो भारतीय सेना जवाब देती है. जिंदगियां बचाने और उम्मीद वापस लाने के लिए आपका धन्यवाद. आप हमारे देश का गर्व हैं. जय हिंद!

प्रकाश राज ने सैन्य ताकतों की सराहना करते हुए लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम, भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here