बलिया पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसके हाथ खाली हैं. इस बीच स्थानीय बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने किडनैपर्स की छाती पर बुलडोजर चलाने की बात कही है.

यूपी के बलिया में अजय तिवारी अपहरणकांड के बाद सियासत गरमा गई है. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसके हाथ खाली हैं. इस बीच स्थानीय बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने किडनैपर्स की छाती पर बुलडोजर चलाने की बात कही है. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द तिवारी की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया है.
दरअसल, बीते रविवार को सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसवटी में अजय तिवारी को कुछ बदमाशों ने असलहे के बल पर किडनैप कर लिया था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन अभी तक पुलिस ना तो अपहृत अजय तिवारी को खोज पाई है और ना ही किडनैपर्स तक पहुंच पाई है. ऐसे में परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है.
मीडिया से बात करते हुए अजय तिवारी के बेटे महामृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 15 से 20 मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन के साथ कुछ लोग आए थे, जिन्होंने पिता जी को असलहा दिखाकर उठा लिया और फिर अपने साथ लेकर चले गए.
महामृत्युंजय के मुताबिक, कुछ दिन पहले गांव में एक बारात आई थी. उसी में शामिल कुछ लोग घर के सामने टॉयलेट करने लगे. मना करने पर मारने-पीटने लगे. जिसपर हमने मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी मुकदमे को वापस लेने के लिए गांव के दबंग दबाव बना रहे थे. जब हम लोग नहीं माने तो पिता जी को उठा ले गए.
वहीं, इस पूरे मामले में बलिया पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले घर के सामने टॉयलेट करने से मना करने पर विवाद हुआ था, उसी को लेकर ये घटना हुई है. फिलहाल, घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही अपहृत व्यक्ति की बरामदगी कर ली जाएगी. इस बीच इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है. बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गईं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो यह कह रही हैं कि आरोपियों/किडनैपर्स की छाती पर बुलडोजर चलवाएंगे.
उधर, अपहृत अजय तिवारी की पत्नी ने सपा के एक नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी पार्टियों के नेता उनसे मिलने आए, लेकिन वो एक बार नहीं आए. उल्टा हमारे बेटे पर ही दोष मढ़ रहे हैं, जबकि वो कई महीने से दुबई में है.


