पाकिस्तान में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने ताजमहल के यलो जोन में हाई अलर्ट जारी किया है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी, होटल चेकिंग और पर्यटकों की जानकारी LIU को भेजी जा रही है. नौ चेकिंग बैरियर, छह वॉच टावर और दो क्यूआरटी तैनात हैं.

उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर हाई अलर्ट जारी किया गया है. हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद केंद्र से सुरक्षा को लेकर खास निर्देश आए हैं. इसके बाद ताजमहल के यलो जोन में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ताज सुरक्षा इकाई ने पूरे ताज परिसर और उसके आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है. एसीपी अरीब अहमद ने बताया, ताजमहल के यलो जोन में हाई अलर्ट कर दिया गया है. नौ चेकिंग बैरियर, छह वॉच टावर और आठ बुलेट प्रूफ मोर्चे 24 घंटे एक्टिव हैं. इसके अलावा दो क्यूआरटी लगातार गश्त कर रही हैं.
परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. ताजमहल के चारों तरफ बने चेकिंग प्लाइंट्स पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के होटलों की भी जांच शुरू कर दी है.पर्यटकों से सहयोग की अपील की गई है और कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. विदेशी और देसी पर्यटकों की जानकारी स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) को दी जा रही है ताकि कोई बिना रजिस्ट्रेशन के न ठहरा हो. ताजमहल की सुरक्षा अब 24 घंटे सातों दिन चौकस नजरों के घेरे में है.

