NATIONAL : भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अमेरिका में भेजा इतने अरब डॉलर का सामान; क्यों आया एक्सपोर्ट में यह उछाल?

0
181

जनवरी से मार्च 2025 तक भारत ने अमेरिका को 27.7 बिलियन डॉलर के मूल्य का सामान निर्यात किया और 10.5 बिलियन डॉलर का आयात किया.

भारत और अमेरिका के बीच कारोबार में और तेजी आ रही है. मार्च 2025 में भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट 11.2 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. पहली बार अमेरिका को भारत से एक्सपोर्ट 10 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार किया है, जो 12 महीने के औसत से लगभग 50 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है.

यूनाइटेड स्टेट्स सेंसस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपोर्ट में आई इस उछाल के कारण एक महीने में द्विपक्षीय कारोबार 15 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच कारोबार में यह वृद्धि टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 90 दिनों के लिए लगाई गई रोक और संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के तेजी से आगे बढ़ने की संभावनाओं का ही नतीजा है.

मार्च में एक्सपोर्ट के सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते इस तिमाही द्विपक्षीय कारोबार बेहतर रहा. जनवरी से मार्च 2025 तक, भारत ने अमेरिका को 27.7 बिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया, और 10.5 बिलियन डॉलर का सामान इम्पोर्ट किया. नतीजतन, भारत के पक्ष में 17.2 बिलियन डॉलर का व्यापार अधिशेष हुआ.

सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में यूएस इंडिया पॉलिसी स्टडीज के अध्यक्ष रिचर्ड रोसो ने एक्स पर लिखा है, ”भारत ने मार्च में अमेरिका को निर्यात के मामले में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है- 11.2 बिलियन डॉलर, पहली बार यह 10 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा है. 12 महीने के औसत से लगभग 50 परसेंट अधिक. कुल द्विपक्षीय वस्तु व्यापार ने भी रिकॉर्ड बनाया है- इस महीने में लगभग 15 बिलियन डॉलर.” बता दें कि इसी के साथ दोनों देशों के बीच कुल वस्तु व्यापार 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो 2023 में 124.1 बिलियन डॉलर था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here