भारत-पाकिस्तान जंग के बीच कई सेलेब्स जवानों को लेकर चिंता जताते नजर आए. वहीं मुनव्वर फारुकी ने फेक जानकारी देने वाले न्यूज चैनलों पर अपना गु्स्सा जाहिर किया है.

ऑपरेश सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि इंडियन आर्मी पाकिस्तान के हर एक्शन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इसी बीच फेमस कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें वो न्यूज चैनल्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आए.
मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. मुनव्वर ने लिखा कि, ‘इंडिया में कोई सबसे बुरी चीज है, तो वो हमारे न्यूज चैनल्स है. उन प्राइम न्यूज चैनल्स को शर्म आनी चाहिए, जो ऐसे नाजुक हालातों में लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं..’ कॉमेडियन की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल भी हो रही है.
वहीं इससे पहले भी मुनव्वर ने एक स्टोरी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि “हम इसलिए महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई सरहद पर खड़ा है, इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक दूसरे का साथ देना जरूरी है. आपस में लड़ना या किसी को दोष देना एकदम फिजूल है. हमे उस सिपाही के लिए दुआ करनी चाहिए, जिसको उनकी मां बड़ा दिल करके सरहद पे भेजा है. भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान आबाद रहे.”
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन संदूर से लिया था. जिसमें पाकिस्तना के 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद से पाक लगातार भारत हमले कर रहे हैं. जिनका मुहंतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है. लेकिन इस वक्त दोनों देशों के बीच हालात बहुत नाजुक है.


