NATIONAL : बुलंदशहर में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने मुठभेड़ में 3 आरोपी किए गिरफ्तार

0
74

पीड़िता ने कहा सूरजपुर के पास कार लेकर अमित अपने एक दोस्त संदीप के साथ आया और उसने अपनी कार में हम दोनों के ये बोल कर बैठ लिया है कि मैं आज तुम्हारी नौकरी की बात करता हूं.

नौकरी का झांसा देकर दो युवतियों के साथ कार सवार दरिंदो ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. न सिर्फ गैंगरेप किया बल्कि एक युवती को चलती कार से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक बीती 7 मई की सुबह थाना खुर्जा पहुंची नाबालिग किशोरी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह मूलरूप से प्रतापगढ़ की निवासी है और उसकी उम्र 17 वर्ष है और नोएडा सूरजपुर में अपने मामा के साथ किराया के मकान में रहकर प्राइवेट नोकरी करती है. बीती 6 मई को लगभग 8 बजे अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी.

पीड़िता ने कहा सूरजपुर के पास कार लेकर अमित अपने एक दोस्त संदीप के साथ आया और उसने अपनी कार में हम दोनों के ये बोल कर बैठ लिया है कि मैं आज तुम्हारी नौकरी की बात करता हूं. किशोरी के मुताबिक वह अमित को पहले से जानती थी अमित से उसकी मुलाकात नौकरी के सिलसिले में हुई थी. जिसके बाद अमित ने रास्ते से बीयर खरीदी और हम दोनों को जबरन बीयर पिला दी. जिसके बाद अमित ढाबे पर खाना खिलाने की बोलकर ले गया और जब हमने जाने का विरोघ किया तो अमित ने अपने एक अन्य साथी को फोन कर बुला लिया और कार में बैठा लिया जिसके बाद अमित और उसके दोस्त में मारपीट की और उसकी सहेली को धक्का देकर चली कार से फेंक दिया. इसके बाद आरोपी कार को सुनसान इलाके में ले गए और घमकी देकरनाबालिग किशोरी के साथ बारी बारी से गैंगरेप कर जान से मारने को धमकी दी.

सुबह कार जैसे ही खुर्जा क्षेत्र में रुकी तो मौका पाकर पीड़िता कार से उतरकर भागी और खुर्जा थाने पहुँच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके नाद पुलिस ने नाबालिग की दी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

एसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि बीती 7 मई को खुर्जा थाना पर एक किशोरी ने पहुंचकर जानकारी दी कि उसके साथ एक अमित,संदीप व एक अन्य व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किया और किशोरी के साथ उसकी एक सहेली भी थी. जिसको आरोपियों में कार से धक्का देकर मेरठ में उतार दिया जिसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के संबंध में खुर्जा कोतवाली जगर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वही आज खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here