उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मुरसान थाना क्षेत्र में शनिवार को बाजरे के खेत में सात वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान खुटीपुरी जटान गांव के जीवन उर्फ भोला के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मुरसान थाना क्षेत्र में शनिवार को बाजरे के खेत में सात वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान खुटीपुरी जटान गांव के जीवन उर्फ भोला के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 मई को भोला दोपहर करीब 3 बजे लापता हो गया था. वो अपने पिता राजपाल सिंह की चक्की के पास शौच के लिए खेत में गया था. परिवार ने शुरू में उसकी तलाश की, लेकिन जब वो नहीं मिला, तो थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस रिपोर्ट के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया गया.
मुरसान थाना प्रभारी (एसएचओ) ममता सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह गांव के एक खेत से बालक का शव बरामद किया गया. उसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे. उसके शव पर चोट के निशान थे. शव काफी हद तक सड़ चुका था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


