BOLLYWOOD : पैसों के लिए मर्दों के साथ सोई एक्ट्रेस, पिता ने स्कूल में गलत हरकत करते पकड़ा था

0
391

सनी लियोनी ने बॉलीवुड में खूब नेम-फेम पाया है. उन्होंने जिस्म 2 से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. हालांकि, बॉलीवुड में आने से पहले सनी लियोनी एडल्ट स्टार थीं. एडल्ट इंडस्ट्री में जाने से पहले सनी लियोनी का नाम करण जीत कौर वोहरा था. वो इंडियन सिख फैमिली से आती हैं. सनी लियोनी कनाडा में रहती थीं. लेकिन फिर उन्होंने फैमिली के खिलाफ जाकर एडल्ट इंडस्ट्री ज्वॉइन करने का फैसला लिया.

सनी लियोनी ने बताया कि वो एक एक्टर के तौर पर एडल्ट फिल्म करना चाहती थीं इसीलिए उन्होंने ये प्रोफेशन चुना था. उन्हें किसी ने फोर्स या इंफ्लुएंस नहीं किया था. सनी ने ये भी कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. जब सनी लियोनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तब वो 18 साल की थीं.

पिता ने किस करते हुए पकड़ा
सनी लियोनी पर ‘करनजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ नाम से सीरीज बनी है. इसमें सनी लियोनी ने खुद अपना रोल प्ले किया है. सनी लियोनी ने बताया कि एक बार उनके पिता ने उन्हें किस करते हुए पकड़ लिया था. ये सनी लियोनी का पहला किस था. सनी लियोनी स्कूल में अपने बॉयफ्रेंड को किस कर रही थीं तब उनके पिता ने उन्हें पकड़ लिया था. इसके बाद उनके घर में बहुत ड्रामा हुआ था.

अब सनी लियोनी को एडल्ट इंडस्ट्री छोड़े कई साल हो चुके हैं. सनी लियोनी 2011 में इंडिया आई थीं. उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया था. इसके बाद से सनी लियोनी बहुत चर्चा में रहीं. सनी लियोनी को बिग बॉस के घर में ही फिल्म जिस्म 2 मिल गई थी, महेश भट्ट ने उन्हें बिग बॉस के अंदर ही फिल्म ऑफर की थी.

इसके बाद सनी लियोनी जैकपॉट, शूटआउट एट वडाला, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2, एक पहेली लीला, सिंह इज ब्लिंग, वन नाइट स्टैंड जैसी फिल्मों में दिखीं. उन्होंने कई पॉपुलर आइटम सॉन्ग भी किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here